
रेहरिया चौकी क्षेत्र के गांव छेड़ींपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक को अज्ञात स्थान पर बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता मजलूमा द्वारा पुलिस तथा उच्च अधिकारियों को भेजी गई शिकायत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
शिकायत के अनुसार पीड़िता के पति बाबू शाह मोहम्मदी क्षेत्र के कंधरापुर गांव के एक युवक के साथ काम करते थे। पैसों के लेनदेन को लेकर दबंग युवक एक नवंबर को उनके घर पहुंचा और बाबू शाह को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अज्ञात स्थान ले गया। आरोप है कि फोन पर बातचीत के दौरान उसने रकम चुकता करने की बात कहकर मोबाइल बंद कर लिया और छह दिनों से पीड़िता का पति लापता है।
मुख्यमंत्री सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजे जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक की सकुशल बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
निरीक्षक उमेश चौरसिया ने बताया कि मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत होता है। युवक की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और उसे सुरक्षित छुड़ाने के प्रयास जारी हैं।