नई दिल्ली। कल 14 अप्रैल को दिल्ली में युवा महापंचायत बुलाई जानी थी। लेकिन युवा हल्ला बोल की राष्ट्रीय समिति और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के सुझाव पर इस महापंचायत को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। वजह साफ है कि देशभर में कोरोना ने अपना खतरनाक रूप ले लिया है। पिछले 24 घंटे में देश में 170000 कोविड के मामले रिकॉर्ड हुए हैं।
दिल्ली में कुल 10,774 पॉजिटिव केस हुए दर्ज
वहीं दिल्ली में कुल 10,774 पॉजिटिव केस दर्ज हुए। ऐसे में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला लिया है।
देशभर में युवा पंचायतों का सिलसिला जारी रहेगा
देशभर में युवा पंचायतों का सिलसिला जारी रहेगा और आगे कहा गया “कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कि यह सरकार बेरोजगारी जैसी राष्ट्रीय आपदा का समाधान नहीं निकालती। जल्द ही स्थिति का आकलन करके अगली तारीख की घोषणा की जाएगी। तब तक के लिए सभी मित्रों से निवेदन है कि अपना और अपनों का पूरा ख्याल रखें।”