पांच दिन से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप

मितौली खीरी। थाना क्षेत्र के हैदर नगर गांव से पांच दिन से लापता युवक का शव पड़ोस के गांव पियरा के तालाब से बरामद हुआ है। लगातार ग्रामीण और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के हैदरनगर में बीते 23 अगस्त को रामसहाय का पुत्र अनूप कुमार भैंस पकड़ने के लिए गया था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने आस-पास के खेतों और तालाबों में उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद मितौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना के छठे दिन उसका शव पड़ोस के गांव पियरा के तालाब में उतराता हुआ मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।

थाना प्रभारी शिवा जी दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।