
आगरा। ससुराल में विवाद से आहत एक युवक ने बुधवार को रामबाग पुल से यमुना में छलांग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, प्रकाश नगर निवासी अजय त्यागी पुत्र राजेश का विवाह छलेसर निवासी करिश्मा से हुआ था। कुछ समय से ससुराल पक्ष के साथ उसका विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि बुधवार को किसी बात को लेकर फिर कहासुनी हुई, जिसके बाद ससुरालियों ने अजय के साथ मारपीट कर दी।
हताश होकर अजय रामबाग पुल पर पहुंच गया और यमुना में कूदने से पहले उसने 112 नंबर पर खुद फोन कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना एत्माद्दौला पुलिस सक्रिय हो गई और युवक की लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने अजय को कूदने से पहले पकड़ लिया और सुरक्षित थाने ले आई।
इसके बाद पुलिस ने युवक के परिवारजनों को सूचना देकर बुला लिया और उसे समझाने का प्रयास किया। फिलहाल युवक को शांत करा लिया गया है और मामले की जांच जारी है।