अक्षय तृतीया पर ब्रह्म समाज द्वारा 101 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न

लखनऊ। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष धार्मिक महत्व है, और इसी शुभ अवसर पर अखिल भारतीय ब्रह्म समाज, लखनऊ द्वारा 23वां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन लखनऊ के कपूरथला स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ, जिसमें 101 बटुकों का विधिपूर्वक जनेऊ संस्कार कराया गया।

पूरे मंदिर परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा—कहीं ढोल-नगाड़ों की गूंज थी तो कहीं बटुकों को नए वस्त्र पहनाते परिजन दिखे। यज्ञशाला में आचार्यों ने वैदिक विधि से बटुकों को जनेऊ धारण कराया। इस आयोजन में नैमिषारण्य से पधारे हरिदत्त शास्त्री, काशी से सुरेश चंद्र त्रिपाठी, लखनऊ से संदीप मिश्रा व प्रेम प्रकाश द्विवेदी ने धर्मकांड सम्पन्न कराया।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, दिवाकर त्रिपाठी, अनिल दुबे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अध्यक्ष सी.पी. अवस्थी ने कहा कि “ऐसे आयोजन आत्मिक सुख देते हैं और समाज को धर्म से जोड़े रखते हैं।” महामंत्री देवेंद्र शुक्ला ने बटुकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और धार्मिक आस्था को बनाए रखने का आह्वान किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोमल द्विवेदी ने कहा कि “सभी को मिलकर एक स्वस्थ समाज की संरचना करनी चाहिए।”

बटुकों के परिवारजनों ने पूरे श्रद्धा भाव से संस्कार में भाग लिया और अंत में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया। कार्यक्रम में दिनेश चन्द्र अवस्थी, प्रेम प्रकाश मिश्रा, कौशिक बनर्जी, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, एस.एन. पाण्डेय, बबलू दीक्षित, विजय त्रिपाठी, अमिता त्रिपाठी सहित अनेक श्रद्धालु व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

क्या आप इस खबर के लिए कोई फोटो कैप्शन या सोशल मीडिया पोस्ट भी बनवाना चाहेंगी?