मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अस्थिर सरकार के चलते आज पाकिस्तान में एक-एक रोटी के लाले पड़े हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में राजनीतिक स्थिरता के कारण आज देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। मुख्यमंत्री सोमवार को आगरा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर उनके पैतृक गांव बटेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ उनके परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘जब अस्थिर सरकारें देश को खोखला बना रही थीं तो वाजपेयी जी ने देश को स्थिर सरकार दी। भारत की राजनीति को स्थिरता दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्थिर सरकार के चलते आज पाकिस्तान में एक-एक रोटी के लाले पड़े हैं। स्थिरता आर्थिक समृद्धि का पैमाना बनता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में राजनीतिक स्थिरता के कारण आज देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। अब तो प्रधानमंत्री ने 5 वर्ष तक के लिए निःशुल्क खाद्यान्न की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि स्थिरता खुशहाली और विकास देती है। अटल बिहारी वाजपेयी ने जो आधारशिला रखी थी, उसे पूर्ववर्ती सरकारों ने खराब किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिर से सत्ता में आते ही वाजपेयी जी के कार्यों को डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ा रही है।