बड्डूपुर (बाराबंकी): विकास खंड निदूरा के अंतर्गत इंडियन फार्मर कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, बड्डूपुर का 27वां वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने दीप प्रज्वलन एवं मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, भारत माता वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत, नाटक और एकांकी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की छात्रा अन्वी वर्मा ने ‘मैं पैसे वाली बलम बेचे धनिया’ गीत से खूब वाहवाही बटोरी, जबकि अश्वनी राज और शिव वर्मा द्वारा प्रस्तुत ‘जीना है तो पापा शराब मत पीना’ गीत ने दर्शकों को झकझोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि संजय सांवरा ने किया। विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार मयंक और सह-प्रबंधक शुभम मयंक ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा, नवाबगंज विधायक सुरेश यादव, इंजीनियर आदर्श पटेल, प्रधान संजय कुमार, भाजपा उपाध्यक्ष परशुराम वर्मा, इफ्तिखार अहमद (मैनेजर, एचएमएस इंटर कॉलेज खिंझना), कमाल अहमद (प्रधानाचार्य, एचएमएस इंटर कॉलेज) और मनीष वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।