कांग्रेस को वोट देना मुस्लिम लीग को वोट देने के समान होगा, योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग का घोषणापत्र बताते हुए बृहस्पतिवार को मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस को वोट देना मुस्लिम लीग को वोट देने जैसा होगा। योगी आदित्यनाथ हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी तथा केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने ठाकुर को नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘‘नवरत्नों” में से एक बताया और कंगना की तुलना रानी लक्ष्मीबाई से की। योगी ने कुल्लू और हमीरपुर में दो रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि 1940 के दशक में मुस्लिम लीग ने जो किया, वही आज कांग्रेस कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू किया जाएगा और महिलाओं की आजादी छीन ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बी आर आंबेडकर द्वारा तैयार संविधान के तहत देश में शासन करेगी। भाजपा उम्मीदवार एवं अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए वोट मांगते हुए योगी ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग पहचान बनाई और मुंबई में कांग्रेस और महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अकेले लड़ाई लड़ी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे शनिवार को मतदान के दिन कम से कम 10 घरों में जाएं और लोगों को मतदान केंद्रों तक ले जाएं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर के लिए लोगों से वोट देने का आग्रह करते हुए योगी ने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अनुराग जीतेंगे लेकिन मैं आपसे अपील करने आया हूं कि आप उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताएं।”