
जहांगीराबाद और कोतवाली नगर पुलिस टीम ने किया दो लूट की घटनाओं का सफल अनावरण
बाराबंकी। कार में लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहांगीराबाद थाना और कोतवाली नगर पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से इन शातिर लुटेरों को सोमवार को दबोच लिया। इनकी गिरफ्तारी से जहांगीराबाद और कोतवाली नगर क्षेत्र में हाल में हुई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं का खुलासा हो गया है। गिरोह का मुख्य आरोपी शिवम यादव फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में टीमें जुटी हैं।
✦ फ्लाइट से लौटे युवक को बनाया शिकार
पहली घटना सिद्धार्थनगर के रहने वाले जीत कुमार के साथ 7 जून की रात घटी। जीत मुंबई से फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा था और वहां से सिद्धार्थनगर जाने के लिए चारबाग में वाहन तलाश रहा था। तभी एक कार चालक ने बस्ती तक लिफ्ट देने की बात कही। कार में पहले से मौजूद बदमाशों ने उसे बैठाने के बाद मारपीट कर धमकाया और QR कोड के जरिए 10,000 रुपये ट्रांसफर कराए। साथ ही उसका दो मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट, ब्लूटूथ और नकदी भी लूट ली गई। इसके बाद उसे किसान पथ की सर्विस लेन पर छोड़कर फरार हो गए।
✦ गोंडा जा रहे यात्री को भी बनाया निशाना
दूसरी घटना बिहार के बैशाली जिले के सुबोध कुमार राय के साथ 2 जून की रात हुई। अवध बस स्टैंड लखनऊ से गोंडा जाने के लिए वाहन तलाश रहे सुबोध को इन बदमाशों ने वैगनार में बैठा लिया। थोड़ी दूर जाकर उसके साथ भी मारपीट और धमकाकर 7401 रुपये QR कोड से ट्रांसफर कराए और 600 रुपये नकद भी लूट लिए। पीड़ित को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में लाला का पुरवा के पास उतार कर बदमाश भाग निकले।
✦ पांच लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
स्वाट, सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जिन पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, उनके नाम हैं —
- सुमित वर्मा पुत्र चन्द्रेश (निवासी सरायशेख, बीबीडी, लखनऊ)
- अभिषेक ठाकुर पुत्र रिंकू सिंह (निवासी मौलवी खेड़ा, पीजीआई, लखनऊ)
- नितिन यादव पुत्र बब्लू यादव (निवासी कुम्हारन का पुरवा, बीबीडी, लखनऊ)
- हिमाचल चौहान पुत्र राजेश (निवासी भलऊ चंदेरी, घोसी, मऊ)
- सुदेश यादव पुत्र संतोष यादव (निवासी सरायशेख, बीबीडी, लखनऊ)
पुलिस ने इनके पास से
✔️ लूटी हुई 10 हजार रुपये नगदी
✔️ चार मोबाइल फोन
✔️ ब्लूटूथ और चांदी का ब्रेसलेट
✔️ टाटा नैक्सन और वैगनार कार
✔️ एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
✦ गिरोह का मुख्य सरगना अब भी फरार
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ये बदमाश सवारी के बहाने लोगों को कार में बैठाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने वाहन कठौता क्षेत्र से किराए पर लिए थे और लूट के समय कार की नंबर प्लेट पर कीचड़ पोतकर पहचान छिपाई जाती थी। गिरोह का सरगना शिवम यादव उर्फ छोटे (निवासी सरायशेख, थाना बीबीडी, लखनऊ) अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।