रामनगर। अरुणाचल प्रदेश में सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रामनगर कस्बे के धमेडी चार मोहल्ला निवासी निर्मल त्रिपाठी (56 वर्ष) का बीते सोमवार को इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। मंगलवार सुबह सीआरपीएफ के वाहन से पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया, जहां जवानों ने राजकीय सम्मान देते हुए सलामी दी। इसके बाद उनके पुत्र ने चिता को मुखाग्नि दी।
निर्मल त्रिपाठी ड्यूटी के दौरान अचानक बीमार हो गए थे, जिसके बाद सीआरपीएफ के जवान उन्हें दिल्ली इलाज के लिए ले गए, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका पार्थिव शरीर जब रामनगर पहुंचा, तो वहां हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहे।
लखनऊ से आए सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अमर जीत सिंह और मनोज कुमार के नेतृत्व में जवानों ने पुष्पांजलि अर्पित कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर से झंडा सम्मानपूर्वक परिजनों को सौंपा गया। इस मौके पर जवानों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सीआरपीएफ उनके साथ खड़ा है।
स्व. त्रिपाठी अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी, बार अध्यक्ष अनिल दीक्षित, पूर्व महामंत्री सुरेश त्रिपाठी, अशोक कुमार, पूर्व अध्यक्ष राम मोहन शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया।