रामनगर, बाराबंकी। विकास खंड रामनगर के कस्बा त्रिलोकपुर में पक्का तालाब हनुमान मंदिर पर होली मिलन समारोह एवं श्री शिव महापुराण कथा प्रवचन का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “शिव समान दाता कोई नहीं, वे ही संकटों का निवारण करने वाले हैं। जो भी शिव महापुराण कथा को सुनता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। जिस घर में यह पवित्र ग्रंथ होता है, वहां यमराज भी अनिष्ट नहीं करते।” उन्होंने सनातन समाज से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग इस कथा में सहभागिता करें।
दिल्ली से आए संत विजय शास्त्री महाराज ने शिव महापुराण कथा के महत्व पर प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि “शिव की महिमा अपरंपार है। जिस घर में शिव महापुराण ग्रंथ होता है, वह घर स्वयं काशी विश्वनाथ की कृपा से पावन बन जाता है।”
कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथियों का श्रीकृष्ण भागवत सेवा समिति (रजि.), त्रिलोकपुर बाराबंकी द्वारा स्वागत किया गया। समिति के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल निगम, महामंत्री संजय कुमार सोनी, हरिश्चंद्र यज्ञसैनी वैश्य, संतोष कुमार मौर्य, संजय कुमार जायसवाल, शिवम मौर्य, उमेश कुमार मौर्य, मदन मोहन नाग, अमरेश कुमार रावत, बृजेश कुमार मौर्य, नीरज कुमार नाग, एवं ग्राम प्रधान बाबूलाल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इसके बाद सभी ने गले मिलकर होली मिलन समारोह मनाया। 22 मार्च तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से श्री शिव महापुराण कथा प्रवचन होगा, जिसमें श्रद्धालु भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ उठा सकते हैं।