पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने गानों के साथ एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. फिल्मों में तो उनका जलवा कायम है ही साथ ही गानों से भी सभी को पीछे छोड़ रहे हैं. दिलजीत दुनियाभर में कॉन्सर्ट करते रहते हैं. उनके कॉन्सर्ट हमेशा फुल रहते हैं. दिलजीत ने हाल ही में कनाडा में कॉन्सर्ट किया था. जहां पर उन्हें एक खास शख्स ने आकर सरप्राइज दिया. ये सरप्राइज देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो थे. जस्टिन ट्रुडो दिलजीत के कॉन्सर्ट में गए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें स्टेज पर अचानक से कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आते हैं. दिलजीत पीएम ट्रूडो का हाथ जोड़कर वेलकम भी करते हैं. वो दिलजीत को हग करते हैं और दोनों बात करते हैं. जस्टिन ट्रूडो को देखकर दिलजीत भी चौंक जाते हैं