दिल्ली हिंसाः पुलिस की पिटाई से युवक की मौत की जांच , 3 पुलिसवाले SIT के रेडार में

नई दिल्ली। फरवरी 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान एक वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा था। जिसमें पुलिसवाले कुछ लड़को की पिटाई कर रहे थे और उनसे राष्ट्रगान गाने को बोल रहे थे। इस दौरान उन्हीं में से एक लड़का फैजान पुलिस की पिटाई के कारण घायल हो गया था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 3 दिन बाद ही फैजान की मौत हो गई थी।

एसआइटी ने की जांच

फरवरी 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान पुलिस की पिटाई के बाद युवक की मौत का मामला अब नतीजे पर पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार मामले की जांच में जुटे क्राइम ब्रांच की एसआइटी ने पाया कि वायरल वीडियो में पुलिस कुछ लड़कों को खूब बेरहमी से पीट रहे थी और उनको राष्ट्रगान गाने के लिए भी प्रताड़ित कर रहे थी। इस जांच में तीन पुलिसकर्मी आरोपित पाए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और 17 महीनें बाद भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी।

दोषी पुलिसकर्मियों की, की गई पहचान

सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच जारी है और उनके अनुसार इस मामले में उस इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद 2 और पुलिसवालों की पहचान हुई है। सारी कार्रवाई के बाद एसआइटी ने तीन आरोपी पुलिसवालों की पहचान की जिन पर मार पीट का अंदेशा है। उनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर पुलिसवालों का लाई डिटेक्शन टेस्ट भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *