छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां, मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
निघासन, खीरी। कस्बा निघासन स्थित द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कॉलेज में भव्य वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, गणेश वंदना और मां सरस्वती की वंदना से हुई। विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके बाद प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें “आयो रे शुभ दिन आयो रे”, “मिट्टी बचाओ अभियान”, “ए मेरे वतन के लोगों”, “नशा मुक्ति ड्रामा”, भरतनाट्यम, सोशल मीडिया ड्रामा आदि प्रमुख रहे। राम सिया राम, गरबा-डांडिया, पंजाबी गिद्दा जैसे लोकगीतों और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
विद्यालय के व्यवस्थापक यज्ञ भूषण सिंह ने मेधावी छात्रों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
- “इमर्जिंग स्टूडेंट ऑफ द स्कूल” का अवॉर्ड कक्षा 6 के शौर्य सिंह को दिया गया।
- “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” का सम्मान कक्षा 12 की कशिश मौर्या को प्राप्त हुआ।
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
अभिभावकों से सहयोग की अपील
वरिष्ठ शिक्षकों मुशर्रफ खान, धीरेंद्र यादव, विनीत जोशी, राम लखन राजपूत और अंकुर पांडेय ने अभिभावकों से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विशेष ध्यान देने की अपील की।
सफल संचालन और सराहनीय योगदान
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक मोहसिन शेख ने किया। पूरे आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।