नहर कटने से किसानों की लाखों की फसल बर्बाद

मुंगराबाद शाहपुर।शारदा सहायक खण्ड 39 नहर सोंहासा में कटने से कई बीधा गेहूं की फ़सल जलमग्न हो गई है जिससे सैकड़ों किसानों की लाखों की फ़सल बर्बाद हो गई है।

बुधवार की बीती रात को शारदा सहायक खंड 39 से निकली नहर सोंहासा में अचानक कट गई जिससे आधा दर्जन किसानों का खेत जलमग्न हो गया। गांव के लाखों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। गुरुवार की सुबह जब किसान अपने खेतों को देखा तो खेत पानी से भरा हुआ था नुकसान देखकर उनके माथे पर पसीना आ गया किसानों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के जेई रवि सिंह को दी।गांव के लोगों का आरोप है कि जेई ने कहा कि नहर कट गई है तो हम क्या करें। किसान जवाब सुनकर नहर को बांधने में किसान जुट गए। और किसी तरीके से नहर को बांधा।नहर कटने से बृजलाल पटेल ढाई बीघा, लवकुश पटेल 15 बिस्सा, रवि कुमार एक बीघा व निर्मला देवी 15 बिस्सा ,त्रिपुरारी शंकर पटेल 6 बींधा समेत कई किसानों की फसल बर्बाद होने से लाखों का नुकसान हो गया।