मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत गोरखपुर व बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। साथ ही, ओडीओपी के अंतर्गत 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका नए युवा उद्यमियों की होगी।
सवा महीने में 2.54 लाख से अधिक आवेदन
सीएम योगी ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को लॉन्च हुई इस योजना में अब तक 2,54,794 आवेदन आ चुके हैं, जिनमें से 1 लाख आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं। अब तक 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ है, और 10,500 लाभार्थियों को 410 करोड़ रुपये का वितरण किया गया है।
युवाओं को मुख्यमंत्री का मंत्र – धैर्य से व्यवसाय करें, पूंजी और समृद्धि दोनों बढ़ेंगी
मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि अगर वे धैर्य के साथ व्यवसाय करेंगे, तो पूंजी भी बढ़ेगी और समृद्धि भी आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी।
ओडीओपी बना देश की सबसे लोकप्रिय योजना
सीएम ने बताया कि यूपी सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना आज देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय योजना बन चुकी है। प्रदेश के 96 लाख एमएसएमई यूनिट्स करीब तीन करोड़ युवाओं को रोजगार दे रहे हैं।
अब यूपी से दुबई जा रहा रेडीमेड गारमेंट्स
सीएम योगी ने बताया कि पहले दुबई से रेडीमेड गारमेंट्स आते थे, लेकिन अब यूपी के युवा उद्यमी गारमेंट्स बनाकर दुबई भेज रहे हैं, जिससे पैसा और रोजगार प्रदेश में आ रहा है।
बैंक अधिकारियों को दिए गए तेज काम करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश में बैंक से लोन पाना मुश्किल होता था, लेकिन अब प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अभी तक 25 हजार लोगों को ऋण स्वीकृत हुआ है, और 10 हजार से अधिक को वितरण भी किया जा चुका है।
साढ़े सात हजार करोड़ खर्च और साढ़े तीन लाख करोड़ की ग्रोथ – दुनिया के लिए चमत्कार, भारत के लिए दिनचर्या
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान यूपी सरकार ने साढ़े सात हजार करोड़ रुपये खर्च किए और इससे अर्थव्यवस्था में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये की ग्रोथ हुई। यह दुनिया के लिए चमत्कार है, लेकिन भारत के लिए यह सामान्य दिनचर्या का हिस्सा है।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, महेंद्र पाल सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने दिया पांच लाख रुपये का चेक
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के युवा लाभार्थियों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक प्रदान किए।
मुख्यमंत्री के हाथों ओडीओपी लाभार्थियों को मिला टूलकिट
सीएम ने गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के ओडीओपी लाभार्थियों को टूलकिट भी प्रदान किया।