बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शूटर के मोबाइल पर मिली तस्वीर, पुलिस रहे गई हैरान, यह विधायक है निशाने पर ?

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में हर रोज नया खुलासा हो रहा है. इस बार तो बाबा सिद्दीकी को मारने वाले शूटर के फोन पर मिली तस्वीर. आपको बता दे पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है. वही दूसरी तरफ 15 लोगो के बयान भी दर्ज कर चुकी है बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड शुभम लोनकर और शूटर शिवकुमार को पुलिस अभी तक गिरफ्तार करने में असफल रही है. लेकिन दो शूटरो को पुलिस ने अपने सिकंजे में ले लिया है. उसी में एक शूटर के फ़ोन में मिली एक विधायक की फोटो.

Mumbai news :  एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तीन शूटरों ने 12 october को गोली मारकर हत्या कर दी थी।  इस मामले में पुलिस ने अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है । बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी तक फरार है.  शुभम लोनकर के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। मुंबई पुलिस को शक है कि वह नेपाल भाग सकता है। इस बीच में एक और खुलासा हुआ है, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में  आरोपी स्नैपचैट से एक दुसरे को खबर पहुचाते थे.

मुंबई पुलिस, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की बारीकी से जांच कर रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस इस खोज में भी लगी है कि कही सलमान खान के वजह से तो नही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है  ? उधर, ndtv  पुलिस सूत्रों के आधार पर जानकारी दी है कि जीशान सिद्दीकी कि एक शूटर के फोन पर फोटो भी मिली है। आपको बता दे जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट से विधायक है और बाबा  सिद्दीकी के बेटे है.

हैंडलर ने भेजी थी जीशान सिद्दीकी कि तस्वीर.

शूटरो के स्नैपचैट हैंडल में जीशान की तस्वीर को साझा किया था । हालांकि आरोपियों ने स्नैपचैट से सभी [messages] को डिलीट कर दिया है । इस दौरान जीशान सिद्दीकी ने सबसे अपील की है की मेरे पिताजी की मौत पर राजनीती नही करे । जीशान ने शुक्रवार को देवेन्द्र  फ़र्नान्डिस से भी मुलाकात की थी.

हत्या की जिम्मेदारी शुभम लोनकर ने ली थी.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी शुभम लोनकर ने ली थी. शुभम ने अपने फेसबुक हैंडल पर साझा की थी जानकारी । उसने अपने फेसबुक हैंडल पर  हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के होने की बात कही थी। शुभम के भाई प्रवीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिस पिछले तीन महीने से चल रही थी पुणे में.

पुलिस अफवाह की भी जांच कर रही है.

मुंबई पुलिस एक अफवाह की भी जांच कर रही है। आपको बता दे , इसी वर्ष में एक अफवाह भी फैली थी कि 21 मई को बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई थी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस अफवाह का हत्याकांड से लिंक तो नहीं है। एक बात तो आप सुनकर हैरान हो जाओगे कि शूटर [you tube] से बंदूक चलाना सीखे थे.  अभी तक शूटर शिवकुमार फरार है पुलिस अभी तक उसे पकड़ने में कामयाब नही हुई है । सीएम एकनाथ शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि हत्याकांड में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

लेखक : शर्मा हर्ष कैलाशनाथ