सर्किल ऑफिसरों और थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बीती रात आधा दर्जन से अधिक सर्किल ऑफिसरों और थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
नवागत सीओ गरिमा पंत को रामनगर सर्किल का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है, जबकि पूर्व रामनगर क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव को सदर का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। सुमित त्रिपाठी को नगर क्षेत्र का चार्ज दिया गया है, वहीं जगत राम कनौजिया फतेहपुर में पूर्ववत बने रहेंगे।
इसके अलावा, हैदरगढ़ के क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक को यातायात का चार्ज दिया गया है, जबकि रामसनेहीघाट के क्षेत्राधिकारी समीर सिंह को हैदरगढ़ सर्किल का कार्यभार सौंपा गया है। जटाशंकर मिश्रा रामसनेहीघाट के क्षेत्राधिकारी पद पर बने रहेंगे। हर्षित चौहान को नगर क्षेत्राधिकारी से उत्तराधिकारी कार्यालय तथा भवन का जिम्मा दिया गया है।
थाना प्रभारियों में हुए ये बदलाव:
- रामनगर के थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी को देवा भेजा गया।
- देवा के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे को रामनगर का चार्ज दिया गया।
- जैदपुर कोतवाली प्रभारी अमित सिंह को शहर कोतवाल बनाया गया।
- पूर्व शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी को असंद्रा कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई।
- कोठी प्रभारी संतोष सिंह को जैदपुर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया।
- असंद्रा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह को कोठी थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सभी नवागत सर्किल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल अपने-अपने कार्यक्षेत्र का चार्ज संभाल लें।