बाराबंकी, रामनगर: रामनगर थाना क्षेत्र के जारोड़ा गांव में गुरुवार तड़के करीब 3 बजे बेखौफ बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में सो रहे मकान मालिक बाबूलाल वर्मा और उनके नौकर को बुरी तरह पीटकर मरणासन्न कर दिया और लाखों के जेवरात, नगदी समेत बैगन आर कार भी लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश लोहे का दरवाजा और सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़कर ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दिनेश कुमार सिंह और एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बाबूलाल वर्मा की पत्नी से बातचीत कर जल्द से जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया।
सुरक्षा इंतजाम तोड़कर घर में घुसे बदमाश
जारोड़ा निवासी बाबूलाल वर्मा के घर के बाहर लगा लोहे का दरवाजा तोड़कर करीब दर्जनभर बदमाश अंदर घुसे और बाबूलाल व उनके नौकर को बुरी तरह पीटा। इसके बाद वे घर में रखे लाखों के जेवरात, नकदी और एक बैगन आर कार लेकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही सुबह 5 बजे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायल बाबूलाल वर्मा की पत्नी से पूछताछ की। घायल मकान मालिक और उनके नौकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द खुलासे का आश्वासन
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस इस वारदात को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।