बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी – सीएम योगी

झांसी, 11 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर झांसी पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के 1070 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने योजना से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जनसभा को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड के विकास और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में हो रहे बदलाव पर चर्चा की। सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड अब केवल विकास ही नहीं, बल्कि अपनी नई पहचान के साथ दुनिया में अपनी ताकत का एहसास कराएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का ब्याज और गारंटी मुक्त ऋण दिया जा रहा है, जिसमें 10% मार्जिन मनी अनुदान के रूप में प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और धैर्य से कार्य करने वाले युवा जल्द ही लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। 24 जनवरी से 31 मार्च के बीच 1 लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अभी तक 2.7 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं और 30,000 युवाओं को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। 25 मार्च को सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रत्येक जनपद में 1000 नए युवा उद्यमियों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 96 लाख MSME इकाइयां करोड़ों लोगों को रोजगार दे रही हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अब डकैतों और माफियाओं से मुक्त होकर उद्योगों का केंद्र बन रहा है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) 56,000 एकड़ भूमि में विकसित किया जा रहा है, जो देश का सबसे बड़ा औद्योगिक नगर बनेगा। झांसी-कानपुर के बीच बन रहा यह औद्योगिक क्षेत्र उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगा।

सीएम योगी ने कहा कि 8 साल पहले बुंदेलखंड पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसता था, लेकिन अब हर घर नल योजना अंतिम चरण में है। केन-बेतवा लिंक परियोजना जल्द ही हर खेत को पानी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा ललितपुर में 1500 एकड़ में फार्मा पार्क का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। झांसी में आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा, जहां 2000-4000 लोगों की बैठने की क्षमता होगी।

सीएम योगी ने महाकुंभ की सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश को वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब वह राज्य नहीं रहा, जहां सूर्यास्त के बाद बाजार बंद हो जाते थे और महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं। आज उत्तर प्रदेश एक नए युग की ओर बढ़ रहा है, जहां रोजगार, सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने झांसी में स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल और पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया। 200 बेड वाले इस अस्पताल में 50 बेड का ICU है, जहां अत्याधुनिक टेलीमेडिसिन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही आधुनिक स्पेस म्यूजियम का अवलोकन भी किया, जिसमें ब्लैक होल, यूनिवर्स की उत्पत्ति और अंतरिक्ष से जुड़े रहस्यों को समझने के लिए 3D मॉडल और इंटरैक्टिव डिस्प्ले हैं। उन्होंने बताया कि स्पेस म्यूजियम ने शुभारंभ के बाद अब तक 30 लाख रुपये की कमाई कर ली है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

इस अवसर पर झांसी के सांसद अनुराग शर्मा, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, मेयर बिहारी लाल आर्य, विधायक डॉ. रश्मि आर्य, राजीव सिंह पारीछा, विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।