महाकुंभ 2025 का पवित्र गंगाजल लोधेश्वर महादेवा में पूजन के बाद श्रद्धालुओं में वितरित

रामनगर, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर फायर विभाग द्वारा महाकुंभ 2025 का पवित्र गंगाजल लोधेश्वर महादेवा में विधिवत पूजन के बाद श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों में वितरित किया गया। गंगाजल लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगीं और श्रद्धालु “हर हर महादेव” व “गंगा मैया की जय” के उद्घोष करते रहे।

गुरुवार दोपहर 1 बजे फायर विभाग की सजी हुई नई गाड़ी से 4500 लीटर पवित्र गंगाजल लोधेश्वर महादेवा के प्रवेश द्वार पर लाया गया। यहां फायर विभाग के कर्मचारियों ने गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। पंडित अनिल पुजारी ने गाड़ी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद श्रद्धालुओं में गंगाजल का वितरण किया गया, जिसे पाने के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला।

गंगाजल वितरण में ग्राम प्रधान राजन तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी, व्यापारी पुष्पेंद्र अवस्थी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फायर विभाग का सहयोग किया। अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि महाकुंभ से लाया गया 4500 लीटर गंगाजल दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं में वितरित किया गया

इस कार्य में फायर विभाग से लीडिंग फायरमैन लाल चंद्र, चालक रामसनेही, सरोज अनुज तथा होमगार्ड राजेश शुक्ला व अशोक सोनी का विशेष सहयोग रहा। स्थानीय श्रद्धालुओं ने गंगाजल प्राप्त कर भगवान लोधेश्वर महादेवा का अभिषेक किया और विधिवत पूजा-पाठ कर महाकुंभ के इस पुण्य प्रसाद को ग्रहण किया।