रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: बोलेरो और डंपर की टक्कर में दो की मौत, छह घायल


परिजनों को एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे, तेज रफ्तार डंपर घर में घुसा

रामनगर (बाराबंकी), 1 मई।
थाना रामनगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम दलसराय के निकट उस समय हुआ जब एक बोलेरो गाड़ी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई। बोलेरो में सवार लोग अपने परिजन को लखनऊ एयरपोर्ट लेने जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद बहराइच के थाना रिसिया क्षेत्र के ग्राम आलिया बुलबुल की रहने वाली सुनैना अंसारी अपने पति तुफैल अहमद को लखनऊ एयरपोर्ट से लाने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बोलेरो से जा रही थीं। जैसे ही बोलेरो रामनगर क्षेत्र के ग्राम दलसराय के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार चालक जमीन अली (45 वर्ष) पुत्र साबिर अली और सुमैया (26 वर्ष) पत्नी तुफैल की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में मोहम्मद अली (55 वर्ष), उनकी पत्नी साजिदा (50 वर्ष), रिहान (18 वर्ष) पुत्री शहादत अली, और साहिल अंसारी (6 वर्ष) पुत्र तुफैल गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद डंपर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया, जिससे उसमें सवार खलासी कमलेश (25 वर्ष) पुत्र राजेंद्र निवासी रामपुर खरगी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया, जहां से चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, 6 वर्षीय साहिल का उपचार रामनगर सीएचसी पर जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार और रोते-बिलखते परिजनों का दृश्य बेहद मार्मिक था। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।