वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2024 के लिए सरकार की 9 प्राथमिकताएं बताईं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट पेश करा| बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की 9 प्राथमिकताएं बताईं| पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए इन प्राथमिकताओं की पहचान की गई है।

केंद्रीय बजट 2024 की नींव रखने वाली 9 प्राथमिकताएं हैं – कृषि उत्पादकता और कृषि की मजबूती, रोजगार और कौशल, सामाजिक न्याय, मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विसेज, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन, रिसर्च एंड डिवेलपमेंट और नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स|

सरकार 2047 तक “विकसित भारत” बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि ये प्राथमिकताएं “विकसित भारत” के लक्ष्य तक पहुंचने में मददगार होंगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी 3.0 सरकार में बजट का फोकस मुख्य रूप से गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर होगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है| साथ ही बजट में शिक्षा और रोजगार कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे| PM गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिये बढ़ाया गया है। और कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ का बजट का रखा गया है।