रामनगर। विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 1 लाख 19 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर थाना क्षेत्र के बिलौली निवासी अमित कुमार पुत्र राम मुरत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने विदेश जाने की इच्छा जाहिर की थी। इस पर उसके गांव के पास मीरपुर निवासी गुड्डी पत्नी जियाउद्दीन ने बताया कि उसका भाई गुड्डू, निवासी ठाकुरगंज, लोगों को विदेश भेजने का काम करता है।
अमित कुमार ने गुड्डू से संपर्क किया और कतर जाने की बात तय हुई। इस सिलसिले में कई किश्तों में कुल 1 लाख 19 हजार रुपये दिए गए, जिसमें 69 हजार रुपये ऑनलाइन और 50 हजार रुपये नगद शामिल थे। लेकिन बीजा नहीं बन सका।
जब अमित ने अपने पैसे वापस मांगे तो गुड्डू ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। बार-बार बहाने बनाने के बाद, जब अमित ने कड़ाई दिखाई, तो गुड्डू ने धमकी दी कि पैसे नहीं लौटाएंगे और ज्यादा दबाव बनाया तो जान से मरवा देंगे।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।