सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज!

रामनगर। बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महंगूपुर गांव निवासी महेश (26) पुत्र सुंदरलाल अपने भाई अंशुल के साथ शुक्रवार को पिकअप लेकर गोंडा हाईवे की ओर गए थे। जब वे जेपी फैमिली ढाबा के सामने अपनी पिकअप रोककर खड़े थे, तभी बाराबंकी की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल ने महेश को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल महेश को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई हुकुम ने रामनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि मोटरसाइकिल चालक दीपक गौतम, निवासी सिरौली कला, थाना रामनगर ने यह हादसा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।