देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झज्जर जिले के बादली हल्के में ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने एक तरफ ओमप्रकाश धनखड़ की जमकर प्रशंसा की तो वहीं दूसरी तरफ इलाके के लोगों से ओमप्रकाश धनखड़ के लिए वोट करने की भी अपील की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश धनखड़ जुबान का धनी है । ओमप्रकाश धनखड़ के कंधों पर ही बीजेपी का संकल्प पत्र बनाने की जिम्मेदारी थी। ओमप्रकाश धनखड़ ने जो संकल्प पत्र में कहा है वह हर हाल में होकर रहेगा। इतना ही नहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कोई दलित विरोधी है तो वह कांग्रेस पार्टी है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी की एक महिला नेता को भी पिछले दिनों बगावत करने की नौबत आ गई थी। जबकि भाजपा में किसी भी जाति का मुख्यमंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है तब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख बढ़ी है। अर्थव्यवस्था के मामले में भी भारत ने तरक्की की है। 2027 में भारत दुनिया के तीन बड़े देशों में शामिल होगा। इतना ही नहीं अगर देश इसी तरह से तरक्की करता गया तो 2047 में देश डेवलप कंट्री बन जाएगा।