४० ब्राह्मणों ने नैतिक पार्टी की सदस्यता ली

लखनऊ: नैतिक पार्टी के सौजन्य से ब्राह्मण हित नीति निर्देशक सभा की एक गोष्ठी होटल स्टार फिल्ड, मड़ियांव, लखनऊ में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में 40 ब्राह्मणों ने नैतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय, जो पूर्व न्यायाधीश और राज्यपाल के विधि सलाहकार भी रह चुके हैं, ने कहा कि ब्राह्मणों को किसी भी हीन भावना से ग्रसित नहीं होना चाहिए। उन्होंने ब्राह्मण समाज से संविधान और शास्त्रों के आदर्शों पर चलते हुए देश को महान बनाने का संकल्प लेने की अपील की।

राष्ट्रीय महासचिव राधिका प्रसाद पांडेय ने कहा कि नैतिक पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो ब्राह्मणों के हितों की रक्षा के लिए खुलकर संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में नैतिक पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ब्राह्मण समाज को इसे अपनी पार्टी मानकर समर्थन देना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर पांडेय सहित दिनेश चंद्र तिवारी, आई.बी. पांडेय, डॉ. बी.के. सिंह, डॉ. एस.एन. मिश्रा, ब्रजभूषण दूबे, पंकज त्रिपाठी, शैलेंद्र शुक्ल, डी.एन. सिंह, मुकेश, आराधना रावत, राकेश त्रिपाठी, पंकज तिवारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।