वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में विदेशी महिला ने जमकर तांडव मचाया. विदेशी महिला मंदिर के वींआईपी गेट पर आज (20 अक्टूबर) हंगामा करने लगी. हंगामे की वजह से मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई. श्रद्धालु एकटक विदेशी महिला को निहारने लगे. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात जवानों के हाथ पांव फूल गए.
दौड़े-दौड़े पहुंचे पुलिस जवानों ने विदेशी महिला पर्यटक को समझाया. सुरक्षाकर्मियों के समझाने बुझाने पर उपद्रव मचा रही विदेशी महिला शांत हुई. मौके पर एंबुलेंस बुलाया गया. पुलिस ने विदेशी महिला को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि विदेशी महिला नशे में धुत थी. नशे में बेकाबू विदेशी महिला के पांव जमीन पर टिक नहीं रहे थे.
बवाल काटने के दौरान विदेशी महिला अचेत हो कर गिर गई. सुरक्षाकर्मियों ने विदेशी महिला को काबू में कर अस्पताल भिजवाया. मंडलीय अस्पताल में भर्ती विदेशी महिला से पूछताछ की जा रही है. एसीपी दशास्वमेध अवधेश पांडे ने हुए बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर विदेशी महिला का हुड़दंग मचाने की सूचना मिली. भारत भ्रमण पर आई महिला रूस की नागरिक है. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने विदेशी महिला को समझाने की कोशिश की.
सुरक्षाकर्मी लगातार महिला को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे. नशे की हालत में होने की वजह से विदेशी महिला को संभालना मुश्किल हो रहा था. बेहोश होकर जमीन पर गिरने के बाद विदेशी महिला को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में महिला को भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इलाज से महिला को स्वास्थ्य लाभ हुआ है. विदेशी महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज का सर्टिफिकेट भी मिल गया है.