UPI यूज़र्स के लिए यह खबर काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। RBI यानि भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने वित्त वर्ष 2025 की पहली मौद्रिक नीति बैठक में ऐलान किया है कि अब आप यूपीआई की मदद से कैश अपने बैंक अकाउंट में जमा करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक जाने की ज़रुरत नहीं होगी।
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि “जल्द ही यूपीआई के जरिए कैश जमा करने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर सकेंगे” कैश जमा करवाने के अलावा PPI कार्डधारकों को भी पेमेंट की सुविधा दी जाएगी। ये लोग थर्ड पार्टी के यूपीआई ऐप के जरिये होगी।
अगर यूपीआई से कैश डिपॉजिट की सुविधा आती है तो आपको जेब में कार्ड रखने की समस्या से आजादी मिल सकती है. इससे ATM कार्ड रखने, खोने या बनवाने की समस्या भी दूर हो जाएगी. साथ ही अगर आपका ATM कार्ड चोरी भी हो जाता है तो उसे ब्लॉक करवाने के बाद भी कैश डिपॉजिट करने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सुविधा के आने के बाद आपको कैश डिपॉज़िट करवाने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बहुत जल्द आरबीआई एटीएम मशीन पर यूपीआई की यह नई सुविधा जोड़ेगी।