भोजपुरी फिल्म अभिनेता और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. पवन सिंह पर काराकाट, बिक्रमगंज, संझौली, राजपुर समेत कई थानों में केस हुआ है. इस केस के पीछे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताया जा रहा है. पवन सिंह ने बीते मंगलवार (23 अप्रैल) को अपने चुनावी क्षेत्र में रोड शो किया था.
राजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अंचलाधिकारी ने केस कराया है. इसी तरह अन्य थानों में भी उन पर केस हुआ है. बताया जा रहा है कि पवन सिंह ने रोड शो के लिए अनुमति ली थी. हालांकि जब रोड शो पर निकले तो काफिले में पांच से अधिक गाड़ी थी. भीड़ बेकाबू हो गई थी. केस के पीछे यही सारे कारण बताए जा रहे हैं.