जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु तथा व्यापारी बंधु के साथ की बैठक

अमर भारती : कानपुर में उधमियों  तथा व्यापारियों की जो भी समस्याएं हो सकी उसको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए निवेश मित्र के अन्तर्गत सबसे ज्यादा लंबित प्रकरण उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 129 प्रकरण लंबित है जिसे निस्तारित कराने के निर्देश दिये भौती क्षेत्र के जर्जर विधुत पोल औद्योगिक फीडर से कमर्शियल कनेक्शन दिए जाने में जो समस्या हो रही है उसे तत्काल दूर किया जाए इसके संबंध में एमडी दक्षिणांचल को पत्र भेजा जाए।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु की बैठक करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की जो भी समस्याएं हो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने निवेश मित्र के अंतर्गत विभाग विभागवार लंबित आपत्तियों,सहमतियो की समीक्षा की जिस पर उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि टाईम लाइन के आधार पर समस्त प्राप्त आपत्तियों तथा सहमतियो को निस्तारित कर दिया जाए ,जिसमें उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 129 प्रकरण होने पर उन्हें निस्तारित कराने के निर्देश दिए बैठक में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा कर निर्धारण के संबंध में नोटिस वर्ष 2015 -16 को दिया गया था।  जिस के संबंध में जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को निस्तारण कराने के निर्देश वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को दिए
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव लोक निर्माण विभाग, केडीए ,नगर निगम समेत विभिन्न औद्योगिक संगठनों के उधमी व व्यापारी गण उपस्थित थे।