नए साल में Instagram ने यूजर्स के लिए पेश किए कुछ खास

नई दिल्लीः नए साल पर का जश्न शुरु हो गया है, नई जगहों पर घूमने के साथ ही युवा अपनी लेटेस्ट तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं. वहीं स्टोरीज पर शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम ने कुछ बेहतरीन फिल्टर और लेंस की सुविधा यूजर्स के लिए दी है.

इंस्टाग्राम पर सामने आए फिल्टर और लेंस को कोई भी यूजर आसानी से डाउनलोड कर अपनी तस्वीर पर नए इफेक्ट के साथ उसे पोस्ट कर सकता है.

अभी तक कई यूजर्स अपने मोबाइल कैमरे से खींचे गए तस्वीर को मोबाइल पर ही एडिट करके इसे इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते रहे हैं. फिलहाल सामने आए नए फीचर्स से अब सीधे इंस्टाग्राम का उपयोग करते हुए तस्वीर को एडिट करके इसे पोस्ट कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम का नया अपडेट इस्तेमाल करने के लिए आपके IPhone और Android फोन में इंस्टाग्राम एप्प को होना जरूरी है.

अगर आपके पास इंस्टाग्राम एप्प नहीं है तो आप पहले इसे अपने फोन में इसे डाउनलोड कर इस पर साइन अप करना होगा. अगर आपके पास पहले से ही फेसबूक अकाउंट है तो उसके जरिए भी इंस्टाग्राम पर साइन अप किया जा सकता है.

इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए नए फीचर्स डाउनलोड करें

1. अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप लॉन्च करें.

2. मेन पेज पर दाईं ओर स्वाइप करें जो आपको स्टोरीज़ व्यूफ़ाइंडर पर ले जाया जाएगा.

3. नीचे के आपको शटर बटन दिखाई देगा, विभिन्न लेंस और उपलब्ध इफेक्ट के माध्यम से उस पर स्वाइप करें. वहीं और ज्यादा इफेक्ट डाउनलोड करने के लिए इसमें बाईं ओर तब तक स्वाइप करते रहें जब तक आपको नीचे की ओर एक सर्च आइकन दिखाई न दे.

4. इफेक्ट और लेंस की गैलरी को खोलने के लिए शटर बटन पर टैप करें.

5. यहां आपको चुनने के लिए काफी सारे इफेक्ट और लेंस मिलेंगे उन्हें कैमरे में जोड़ने से पहले उन सभी को आज़मा सकते हैं.

6. कैमरा व्यू पर वापस जाने के लिए टॉप पर ‘X’ बटन पर टैप करें.

7. उपलब्ध लेंस के माध्यम से स्वाइप करें और जो इफेक्ट आपने अभी डाउनलोड किया है उस पर जाएं और तस्वीर को एडिट करें.