गोवा सीएम ने महाकुंभ में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए योगी सरकार की सराहना की
लखनऊ/पणजी, 1 अप्रैल। प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और अग्निशमन विभाग के कार्यों की सराहना पूरे देश में हो रही है। इसी क्रम में मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग की अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) श्रीमती पद्मजा चौहान को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री आवास पर हुआ सम्मान समारोह
महाकुंभ में अग्निशमन विभाग के नोडल अधिकारी रहे प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस सम्मान समारोह का आयोजन गोवा के डायरेक्टरेट ऑफ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के निदेशक नितिन वी रायकर द्वारा किया गया था। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने अपने आवास पर स्वयं ADG श्रीमती पद्मजा चौहान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
डॉ. प्रमोद सावंत ने उत्तर प्रदेश सरकार और अग्निशमन विभाग की महाकुंभ 2025 के दौरान निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। इस दौरान ADG पद्मजा चौहान ने भी गोवा के मुख्यमंत्री से अपने अनुभव साझा किए और महाकुंभ में अग्निशमन विभाग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर गोवा फायर और इमरजेंसी फोर्स के निदेशक नितिन रायकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।