विद्यालय को समर्पित किया गया आर ओ प्लांट

अमर भारती : रायबरेली के हरदासपुर में निःशुल्क यूनिफार्म वितरण एवं आर ओ  प्लांट के उद्घाटन का एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सदस्य “उधोग बंधु” रायबरेली एवं प्रो0नेमधर इंटर प्राइजेज  रवि तिवारी  के द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि    अमावां  बीईओ वीरेंद्र कुमार कनौजिया  ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर मंच को गौरवान्वित किया।तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में  जय सिंह  प्रधानाचार्य जी आई सी डा0 प्रभात श्रीवास्तव जी” (गोल्डमेडिलिस्ट),”डा0 पूर्ति श्रीवास्तव “,प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा  हरदासपुर  सचिन  एवं प्रांतीय संयुक्त मंत्री शिव शंकर सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मंच पर रही ।
अतिथि गणों के द्वारा माँ सरस्वती के पूंजन अर्चन के उपरांत देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षाविद,दार्शनिक ,भारतीय संस्कृति के संवाहक डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति कृतज्ञता अर्पित की।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना तिवारी  के कुशल प्रबंधन एवं स्टाफ़ के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए उन्हें समस्त स्टाफ़ सहित धन्यवाद दिया।तथा डा0 एस राधकृष्णन को अपना आदर्श मानते हुए उन्ही की भाँति एक शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वाहन करते हुए समाज के  सम्मुख  आदर्श रूप में प्रतिबिंबित होने की बात कही।जिससे समाज आपका अनुशरण कर सके।एक चिकित्सक के रूप में डा0 प्रभात कुमार  ने बच्चों को स्वस्थ रहने के कई ट्रिप्स दिए जो की बहुत ही महत्वपूर्ण रहे साथ ही बैंक मैनेजर श्री सचिन जी ने अपनी बैंक के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर विकास क्षेत्र के शिक्षकों को प्रदान करने का आश्वासन देते हुए सभी से अपने अधिकतम खाते अपनी ब्रांच से संचालित करने का अनुरोध किया। वहीं एक शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में बोलते हुए शिवशंकर सिंह  ने शिक्षकों की हर समस्याओं में उनके साथ खड़े रहने की प्रतिबाध्यता को दुहराया।