शिवराज ने खुद को कर लिया CM की रेस से बाहर ! सुन कर चौंक जाएंगे आप

मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सीएम चेहरे को लेकर कयासों का दौर जारी है। सीएम की रेस में सबसे पहला नाम शिवराज सिंह चौहान का है। लेकिन आज शिवराज सिंह चौहान के एक बयान ने मध्य प्रदेश की सियासी पारा बढ़ दिया है। शिवराज सिंह ने आज एक वीडियो जारी कर कहा कि वो सीएम पद की रेस में नहीं है। शिवराज ने कहा, ”न मैं पहले सीएम पद का दावेदार था, न अब हूं। मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि मेरे नेता केवल पीएम मोदी हैं, जो भी काम दिया जाएगा वो अच्छे से किया जाएगा।

आपको बता दें कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में चुनाव किसी चेहरे पर नहीं बल्कि पार्टी के नाम पर लड़ा। अब चुनाव नतीजों के बाद सभी की निगाहें सीएम फेस पर हैं। इस रेस में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा और शिवराज सिंह चौहान का नाम प्रमुखता से लिया जाता रहा है।