आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा उसके इस रुख की पुष्टि करता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का उद्देश्य पार्टी को खत्म करना है। ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘हमारे मंत्रियों और विधायकों को तोड़ने” के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “अब अपने आप को ‘औरों से अलग’ न कहें और नैतिकता व मूल्यों के बारे में बात न करें। भाजपा सदस्यों को अपना चेहरा काला करके घूमना चाहिए क्योंकि आपका कोई चरित्र नहीं है।”
सिंह ने कहा कि हालांकि इस्तीफे से पार्टी के कुछ कार्यकर्ता हतोत्साहित हो सकते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी काफी हद तक संगठन को तोड़ने की कोशिशों के खिलाफ मजबूती से खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज के बाद हमसे एक सवाल नहीं पूछा जाएगा – ‘आपको क्यों लगता है कि ईडी की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी और उसके नेता टूट सकते हैं?’ हमने पहले दिन से ही कहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे की मंशा यही थी आम आदमी पार्टी को तोड़ो और खत्म करो।” सिंह ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी एक आपराधिक पार्टी है जो इस तरह की गुंडागर्दी पर उतर आई है। ईडी और सीबीआई का उपयोग करके यह हमारे मंत्रियों को तोड़ने और उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यही काम महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी किया।”