सितंबर से भरे जाएंगे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन-पत्र

सीबीएसई की 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र सात सितंबर से भरे जाएंगे। सीबीएसई ने देश के सभी स्कूल प्रबंधन को इस संबंध में सूचना भेज दी है। परीक्षा आवेदन पत्र भरने का आखिरी मौका 15 अक्तूबर तक है।

इसके अलावा 16 से 31 अक्तूबर तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई प्रबंधन ने स्कूल प्रबंधन ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

इन्हीं दिशा-निर्देशों के तहत ऑनलाइन क्लासरूम, परीक्षा से लेकर अन्य काम होंगे। छात्र और अभिभावकों को ऑनलाइन ही सभी डाक्यूंट स्कूल प्रबंधन को देने होंगे।

आवेदन पत्र में माता, पिता  या छात्र का नाम, जन्मतिथि की स्पेलिंग आदि सभी जांचकर भेजने होंगे। क्योंकि इस साल आवेदन में सुधार का मौका नहीं मिलेगा। सामान्य वर्ग के छात्रों को 1500 रुपये फीस 10वीं और 12वीं कक्षा के सामान्य वर्ग के छात्रों को पांच विषयों के साथ आवेदन पत्र भरने की फीस 15 सौ रुपये होगी।

जबकि आरक्षित वर्ग और दिल्ली के सरकारी स्कूलों के सभी छात्रों को 12सौ रुपये लगेंगे। यदि कोई छात्र अतिरिक्त विषय रखा है तो उसके लिए 300 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

ट्यूशन फीस के अलावा नहीं ले सकेंगे कोई शुल्क

कंटेनमेंट जोन वाले छात्रों की परीक्षा पर समिति लेगी फैसला

कोरोना पॉजिटिव और कंटेनमेंट जोन के छात्रों की बाद में परीक्षा लेने के मुद्दे पर अगले हफ्ते सरकार नए दिशा-निर्देश जारी करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई एसओपी में ऐसे छात्रों की बाद में प्रवेश या वार्षिक परीक्षा कराने का प्रावधान किया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिख कर दोबारा परीक्षा से संबंधित जानकारी मांगी है।

दरअसल एनटीए ने दोबारा परीक्षा की घोषणा नहीं की है, जिससे छात्र असमंजस में हैं।