10 वीं पास वालों को मिला रेलवे में नौकरी का अवसर, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली । वर्तमान में नौकरी की कफी किलत है ऐसे में रेलवे ने 10 वीं पास के लोगों के लिए अलग अलग पद में नौकरी का अवसर निकाला है यह पद देश के अलग-अलग राज्यों में निकाला गया है। इनमें लखनऊ, अम्बाला, दिल्ली, फिरोजाबाद शामिल हैं।

रेलवे के आर आर सी में निकले कितने पद , क्या है एलिजिबिलिटी ?

रेलवे में कुल 3093 पद निकले हैं जिसमें 1310 लखनऊ में, 420 अम्बाला में, 794 दिल्ली में, 569 फिरोजाबाद में निकले हैं। यह नौकरी अलग अलग पद में निकालें गए हैं। इस नौकरी के लिए 15 से 24 वर्ष के व्यक्ति आवेदन डाल सकते हैं। साथ ही साथ उम्मीदवार को 10 वीं पास होना आवश्यक है या आईआईटी एनसीवीटी से संबंधित होना आवश्यक है और 10 वीं में 50% मार्क्स होना आवश्यक है। इस आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।

कया है आवेदन का फिसस केटेरिया

जो उम्मीदवार ओबिसी और जनरल में आते हैं उनके लिए मात्र 100 रूपए की फिसस है और एस सी, ओबीसी के लिए यह आवेदन मुफ्त है। यह रेलवे में नौकरी के लिए एक बेहतरीनन अवसर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *