17 अप्रैल को रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा सकते हैं पीएम मोदी

लोकसभा के चुनाव हों और राम मंदिर का जिक्र ना हो। ऐसा सियासत में शायद नामुनकिन है। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी। देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अप्रैल को राम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। जानकारी के मुताबिक, 17 अप्रैल को रामनवमी पर बीजेपी बड़ा आयोजन करेगी। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक आयोजन किए गए थे।

एक आंकड़े के मुताबिक, राम मंदिर में रामलला के लाखों भक्त रोजाना दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। अब तक 1 करोड़ से अधिक रामभक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद पर्यटन के क्षेत्र में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, राम मंदिर के दूसरे चरण का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।