पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी 97.44 करोड़ रुपये के घाटे में थी कंपनी, अब उसकी कुल आय 878.14 करोड़ रुपये रही।
उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21.75 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है।
पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी 97.44 करोड़ रुपये के घाटे में थी। शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 878.14 करोड़ रुपये रही। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 675.23 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कुल निर्यात (बिजली का) इस दौरान 138.2 करोड़ यूनिट रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है।
सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रस्तुत की तीन सूत्रीय पहल
कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है। कोविड-19 संकट के असर पर कंपनी ने कहा कि इसका उसके कारोबार और वित्तीय हालत पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं हुआ है।
इस बारे में कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि स्वच्छ प्रौद्योगिकी के लिए बढ़ रही घरेलू और वैश्विक मांग ने देश में स्वच्छ ऊर्जा की दिशा बदली है और इसे गति दी है। हम इस बदलाव के नेतृत्व के लिए तैयार हैं।
UP को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिग में दूसरा स्थान
अडाणी पोर्ट्स एंड सेज ने डिबेंचर से जुटाए 900 करोड़ रुपये
अडाणी पोर्ट्स एंड सेज (एपीसेज) ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) आवंटित कर 900 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने शेयर बाजारों को इस बारे में शुक्रवार को सूचित किया। सूचना के मुताबिक, ” कंपनी ने 10,00,000 रुपये अंकित मूल्य के 9,000 सूचीबद्ध, सुरक्षित और भुनाने योग्य एनसीडी जारी कर शुक्रवार को 900 करोड़ रुपये जुटाए।
इनका आवंटन निजी नियोजन के आधार पर किया गया। कंपनी ने कहा कि इन एनसीडी को बीएसई पर थोक बांड बाजार श्रेणी में सूचीबद्ध कराया जाएगा।