बंद पड़ी 33 KV लाइन से हुई 230 मीटर तार चोरी, विद्युत विभाग को लाखों का झटका

बरहन (आगरा)। क्षेत्र में विद्युत उपकरणों को निशाना बनाने वाली चोरों की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। 15 और 16 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने बरहन उपकेंद्र के लिए उपयोग होने वाली 33 केवी विद्युत लाइन से लाखों रुपये मूल्य का कॉपर कंडक्टर (तार) चोरी कर लिया।

यह लाइन पहले 132 केवी एत्मादपुर से बरहन उपकेंद्र को बिजली की आपूर्ति करती थी। अवर अभियंता संत कुमार के अनुसार चोरी का प्रभावित भाग 04 स्पान का लगभग 230 मीटर लंबा हिस्सा था, जो बांस गुड़िया के किनारे और कल्लू देवी के खेत से देवेंद्र के खेत तक जाता है। अनुमानित मूल्य लगभग ₹60,000/- बताया गया है।

अवर अभियंता ने बताया कि यह लाइन वर्तमान में निष्क्रिय बंद थी, लेकिन सरकारी संपत्ति होने के नाते चोरी की घटना गंभीर है। अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यह कांड अंजाम दिया।

विद्युत विभाग ने चोरी के मामले में थाना एंटी पावर थेफ़्ट में अज्ञात चोरों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज करवाई। साथ ही घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी पुलिस को सौंपी गई है। विभागीय अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर मामले की त्वरित जांच और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा हेतु कार्रवाई का अनुरोध किया है।