नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े गोलियां चली। ये घटना कोर्ट परिसर के अंदर ही हुई। जिसमें मोस्टवांटेड जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या कर दी गई। पुलिस कोर्ट में जितेंद्र को पेशी के लिए लाई थी।
सेंट्रल,नॉर्दन सेल की क्रॉस फायरिंग में मारे गए दोनों हमलावर
पूरे गैंगवार में 3 लोगों की मौत हो गयी। इसमे से एक जितेंद्र है। और दो हमलावर है जो कि वकील के वेश में गैंगस्टर जितेंद्र पर हमला करने आये थे। दिल्ली पुलिस की सेंट्रल, नॉर्दन सेल की टीम द्वारा क्रॉस फाइरिंग में दोनों हमलावर मारे गए। जितेंद्र उर्फ गोगी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था । जिसे पेसी के लिए शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट लाया गया था। पुलिस के मुताबिक टिल्लू गैंग ने ही गोगी की हत्या करवाई है।
एक हमलावर पर था 50,000 रुपये का इनाम
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने रोहिणी में शुक्रवार को हुई गैंगवार की घटना के बारे में बताया कि, जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया। उनमें से एक हमलावर पर 50,000 रुपये का इनाम था। जिसका नाम राहुल बताया गया है ।
जज और जीतेंद्र के बीच में मात्र एक मीटर था फासला
कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था रहती है और सबकी गेट पर ही चेकिंग होती है। चूंकि हमलावरों ने वकील की ड्रेस पहनी हुई थी। तो माना जा रहा है कि इस वजह से वो लोग आसानी से सुरक्षा चेकिंग से बच निकले। हालांकि यहां यह सवाल उठता है कि वह दोनों हथियार लेकर चले आए और किसी को कानो कान भनक तक नहीं लगी। जब हमला हुआ तो जज और जीतेंद्र के बीच में मात्र एक मीटर का फासला था। यहीं पर ताबड़तोड़ गोलियां चली जिसमे एक महिला वकील भी घायल हो गई।