इंदौर में 6013 हाई रिस्क पर, शहरी इलाके में स्क्रीनिंग पूरी

अमर भारती : शहरभर में 9 दिन से चल रही स्क्रीनिंग के तहत बुधवार को शहरी इलाके के लगभग हर घर को कवर कर लिया गया है। पहले दौर में 28,33,681 लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हुई। हालांकि इसमें कुछ इलाकों की बहुमंजिला इमारतें या मल्टियां छुटी हुई हैं, जहां लोगों ने सर्वे टीम को प्रवेश नहीं करने दिया। एक या दो दिन अब दूसरे दौर की स्क्रीनिंग शुरू होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लिए

इंदौर ने देश के अन्य जिलों और शहरों की तरह डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की पद्धति अपनाई है। इसके तहत हॉट स्पॉट वाले कंटेनमेंट एरिया के साथ साथ उन इलाकों की भी स्क्रीनिंग की जा रही हैं, जहां पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम ने स्क्रीनिंग के लिए 1600 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, निगमकर्मी,

एनजीओ के सदस्य और शिक्षकों को मैदान में उतारा है। हर टीम एक-एक सेक्टर दिया गया। इसमें 207 कंटेनमेंट एरिया शामिल हैं। पूरे शहर की स्क्रीनिंग के दौरान 6013 हाई रिस्क श्रेणी में पाए गए हैं। जिनमें बुखार, सांस की तकलीफ और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोग शामिल हैं।