उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ थाना क्षेत्र के चनेता गांव में एक किसान बजरंगी ने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली.
बताया जा रहा है कि गरीबी और तंगहाली के चलते किसान ने यह कदम उठाया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस खुदकुशी की जांच शुरू कर दी है.
गांव वाले जब सुबह टहलने के लिए निकले तो मृत अवस्था में बजरंगी को पेड़ पर लटका देखा. ग्रामीणों ने आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव गांव वालों की मदद से पेड़ से नीचे उतारा.
मृतक बजरंगी का एक भाई और है और लगभग एक साल पहले दोनों अलग-अलग रहने लगे थे. इसके अलावा मृतक किसान की दो बेटियां हैं, जिसमें एक की शादी हो गई है और अविवाहित है. बजरंगी अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था.
परिवार वालों का कहना है कि लड़की की शादी और मकान बनाने को लेकर बजरंगी अकसर परेशान रहता था.
कोरोना के दौरान लंबे समय तक मजदूरी भी नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया था. जिससे तंग आ कर किसान ने आत्महत्या की.
वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बजरंगी किसान की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच की जा रही है.