इस साल से सैनिक स्कूल्स में एक नया प्रॉसेस इंट्रोड्यूज किया जा रहा है. इसके तहत अब सैनिक स्कूल क्लास 6वीं में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम को लड़कियां भी दे सकती हैं.
पहले यह सुविधा लड़कियों को नहीं मिली थी, जो इस बार से शुरू की गई है.
और इसी के साथ सैनिक स्कूलों में क्लास 6वीं में पहली बार लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा. यह सुविधा एकेडमिक सेशन 2020-2021 के लिए है.
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन के माध्यम से लड़कियां सैनिक स्कूल के क्लास 6 में एडमिशन पा सकती हैं. ऐसा तभी होगा जब वे प्रवेश परीक्षा पास कर लेती हैं.
इस तारीख को होगी परीक्षा –
क्लास 6वीं के लिए लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन 10 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा. यही नहीं क्लास 9वीं के लिए भी यह प्रवेश परीक्षा इसी दिन आयोजित होगी लेकिन सिर्फ लड़कों के लिए.
यह परीक्षा एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी और इसके माध्यम से देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा.
क्या लिखा है नोटिस में –
इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि, कुंजपुरा सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. क्लास 6वीं में लड़कियों और लड़कों दोनों से आवेदन मांगे जा रहे हैं जबकि क्लास 9वीं के लिए केवल लड़कों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
इस तारीख तक करें अप्लाई –
एआईएसएसईई परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर 2020 है. जहां तक एग्जाम के मीडियम की बात है तो क्लास 6 के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगी जबकि क्लास 9 का एंट्रेंस एग्जाम केवल एक भाषा इंग्लिश में होगा.