कांग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है
अनिल कुमार की बुराड़ी में मौजूदगी पर जब आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए, तो प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब दिया कि वह किसान के हितों के समर्थन में बुराड़ी में मौजूद हैं। कांग्रेस ने किसानों के खाने की व्यवस्था के कम्युनिटी रसोई घर की स्थापना की है। आम आदमी पार्टी किसानों के मुद्दे पर मगरमच्छ वाले आंसू बहा रही है। वे मोदी सरकार के बनाए कानूनों के खिलाफ के किसानों के सच्चे हितैषी हैं।
अनिल कुमार ने AAP पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने खुद इस साल 23 नवंबर को अधिसूचना जारी करके यह कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा किसान कानूनों को जैसे ही लागू किया जाता है दिल्ली सरकार भी उसका पालन करेगी। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ है, तो झूठी बयानबाजी की जगह अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।
डॉ. नरेश कुमार ने टिकरी बॉर्डर पर किसानों से की बात
कांग्रेस के किसान नेता डॉ. नरेश कुमार ने टिकरी बॉर्डर पर जाकर किसानों से बात की। उन्होंने कहा कि यह ठीक है सरकार के साथ मीटिंग हो रही है, लेकिन किसानों का मानना है कि सरकार लीपापोती करना चाह रही है। किसान एक ही बात चाहता है कि एमएसपी की गारंटी हो और तीनों काले कानूनों की वापसी हो।