उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती है। हर जिले से तमाम किस्से सामने आते हैं। ऐसे में मथुरा के एक दारोगा ने दूसरे दारोगा को थप्पड़ मार दिया। पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक प्रवीण पांडेय कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित असलहा ऑफिस में अपने शस्त्र के लाइसेंस का स्थानांतरण एवं नवीनीकरण कराने आए थे।
यहां पर जब असलहा बाबू ने उनसे किताब और चालान की प्रतिलिपि मांगी तो वह नाराज हो गए और हंगामा करते हुए ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
बता दें की वे नशे में पुरी तरह से धुत थे। तोड़-फोड़ करने से रोके जाने पर उन्होने एक दरोगा को ही थप्पड़ मार दी । किसी ने थप्पड़ कांड का विडीयो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दारोगा की गुंडई के इस मामले में एसएसपी ने सख्त रुख अपनाया है।
आरोपी दारोगा पर एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कार्रवाई की है। दारोगा को सरकारी कार्य में बाधा और बदसलूकी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही दारोगा प्रवीण पांडेय के खिलाफ विभागीय जांच भी कराने के निर्देश दिए गए हैं।