राजधानी लखनऊ एक बार फिर प्रदूषित शहरों में आठवें स्थान पर, हो गया है । दिन प्रति दिन लखनऊ की हवा जहरीली होती जा रही है। आप को बता दें कि एक्यूआई में 52 प्वाइंट की वृद्धि हो गई है। रविवार को एक्यूआई 324 माइक्रोग्राम रिकार्ड हुई है।
उधर शहर का लालबाग क्षेत्र सबसे प्रदूषित रहा। यहां पर एक्यूआई 362 माइक्रोग्राम दर्ज की गई है।
हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में थी। लेकिन रविवार को 52 प्वाइंट की वृद्धि होने से हवा की गुणवत्त बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। शहर में चार स्थानों पर हुई मानीटरिंग में लालबाग सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा। दूसरे स्थान पर लालबाग रहा।
यहां पर एक्यूआई 337 माइक्रोग्राम रिकार्ड हुई है। गोमतीनगर में सबसे प्रदूषण रहा। एक्यूआई 295 माइक्रोग्राम रही। जबकि अलीगंज में एक्यूआई 314 माइक्रोग्राम दर्ज हुई है।