लखनऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, योजनान्तर्गत जनपद लखनऊ के ग्रामों को पूर्णतः खुले में शौच मुक्त करने के लिए छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन धनराशि 12 हज़ार प्रति शौचालय की दर से उपलब्ध करायी जानी है। शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन धनराशि 6 हज़ार-6 हज़ार की दो किश्तों में प्रदान की जायेगी।
प्रथम किश्त का भुगतान निर्माण कार्य प्रारम्भ करने पर व द्वितीय किश्त का भुगतान शौचालय निर्माण पूर्ण कराये जाने पर किया जायेगा। ग्रामीण परिवेश के पात्र लाभार्थी जिन्हे स्वयं व उनके परिवार के किसी सदस्य को पूर्व में शौचालय का लाभ नही प्राप्त हुआ है, उनके लिए शौचालय की सुविधा प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेष के छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि शौचालय का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु तीन दिवस के भीतर अपनी ग्राम पंचायत के सम्बंधित सचिव अथवा विकास खण्ड कार्यालय में सहायक विकास अधिकारी या खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल सूचित करते हुए शौचालय की सुविधा प्राप्त करें।