सरकार के प्रयास से यूपी में बढ़ा निवेश: सीएम

प्रदेश का नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी का क्षेत्र देश में निवेश का सर्वाधिक सम्भावना वाला क्षेत्र 

लखनऊ। प्रदेश में रोजगार सृजन की दिशा में योगी सरकार ने शुक्रवार को एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया। रोजगार का इंतजार कर रहे यूपी के युवाओं के लिए मुख्यशमंत्री योगी आदित्यकनाथ ने निजी क्षेत्र में बड़े अवसर की नींव रखी। बता दें कि शुक्रवार को फर्नीचर व होम अप्लारयेंस बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक आइकिया के साथ एमओयू साइन किया गया।

नोएडा में आइकिया भारत का अपना सबसे बड़ा आउटलेट शुरू करने जा रही है। स्वीयडेन की यह कंपनी यूपी में साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के साथ वर्चुअल एमओयू हस्ता क्षर कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्य।नाथ खुद मौजूद रहे।

नोएडा प्राधिकरण तथा मेसर्स इंगका सेण्टर्स इण्डिया (आइकिया) के मध्य भूमि हस्तांतरण-लीज़ डीड विनिमय कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने दोनों संस्थाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने आइकिया द्वारा नोएडा में निवेश पर प्रसन्नता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के निरन्तर प्रयासों से यूपी निवेशकों और उद्यमियों के लिए आकर्षक का केंद्र बना है। प्रदेश में कई ऐसे संभावित क्षेत्र हैं जिनमें निवेश की संभावना सर्वाधिक है जिनमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी का क्षेत्र प्रमुख है। यहां पर निवेश के प्रस्ताव भी लगातार प्राप्त हो रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि नोएडा में डेटा सेण्टर पार्क तथा देश की सबसे बड़ी डिस्प्ले यूनिट की स्थापना का कार्य तेजी से हो रहा है। जेवर में नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना तथा यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण में फिल्म सिटी का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आइकिया एक अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है, जो महिला सशक्तीकरण, बाल विकास सहित सामाजिक योजनाओं के क्षेत्र में कार्य कर रही है।

इस संस्था द्वारा नोएडा में 5500 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। आइकिया द्वारा जनसामान्य के लिए शॉपिंग मॉल, होटल, ऑफिस, रिटेल आउटलेट आदि निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इस निवेश से लगभग 2 हज़ार प्रत्यक्ष रोजगार तथा 20 हज़ार से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आइकिया द्वारा नोएडा सहित राज्य के अन्य शहरों में भी निवेश किया जाएगा।